कॉमेडियन कपिल शर्मा की जीवनी का सच
![]() |
कॉमेडियन कपिल शर्मा की जीवनी का सच |
दोस्तों कपिल शर्मा के बारे में आज कौन नहीं जानता है , उनका नाम आज एक ब्रांड है , पूरे वर्ल्ड में उन्होंने शो किये है और कर भी रहे हैं ,
वैसे जब हम आपको कपिल शर्मा की सैलरी / इनकम के बारे में बताएंगे तो आपके तोते भी उड़ सकते हैं ( होश उड़ सकते हैं ) ।
" कपिल ने हॉलीवुड कार्टून मूवी ऐंग्री बर्ड्स में भी अपनी आवाज दी है "
Comedy King Kapil Sharma के जीवन को लगभग सभी जानते है कि वो एक Lower Middle Class family से आते हैं , उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर ये मुकाम हासिल किया है ।
आज हम Comedian Kapil Sharma के life से जुड़े उन पहलुओं के बारे में भी जानेगे जो लोगों तक नहीं पहुँच पाये हैं ,
तो चलिये थोड़ा कपिल को जान लेते हैं ::---
![]() |
कॉमेडियन कपिल शर्मा की जीवनी का सच |
बायोग्राफी ऑफ कपिल शर्मा ::---
इनका जन्म :--- कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को हुआ है , लेकिन माँ - बाप को नहीं पता था कि उनके घर भविष्य का स्टार पैदा हुआ है , वैसे तो हर मां - बाप के लिये उनका बच्चा किसी हीरो से कम नहीं होता ।
जन्म स्थान :--- कॉमेडी किंग का जन्म अमृतसर-पंजाब में हुआ था ।
माता - पिता :--- कपिल के पिता पंजाब पुलिस के कर्मचारी थे , और मां उनकी एक गृहिणी है ।
शिक्षा :--- कपिल की Education हिन्दू कॉलेज , अमृतसर से ही हुई है ।
बैकग्राउंड ::--- इन्हें कॉमेडी करने का शौक कॉलेज डेज से ही था , परन्तु जब 2004 में इनके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई , तो कपिल को सदमे के साथ घर भी सम्भालना था , ये वहीं थियेटर भी किया करते थे ।
करियर :--- जब उम्मीदों का सपना सँजोये कपिल ने
लाफ्टर चेलेन्ज का अमृतसर में ऑडिशन दिया तो वे रिजेक्ट हो गए थे , परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वे दिल्ली इसके ऑडिशन के लिये फिर से आये और सलेक्ट हुए ।
इन्हें जब " The Great Indian Laughter Challenge " में परफॉर्म करने का मौका मिला तो इन्होंने उसमें काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया ,
इन्होंने 9 वां द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेन्ज जीता था , ओर वही एक टर्निंग प्वाइंट कपिल के लिये साबित हुआ ।
क्योंकि उन्हें Winning Prize Money के रूप में 10 लाख ₹ का बड़ा अमाउंट मिला ,
ये बात है 2007 कि , इसके बाद कपिल ने अपना संघर्ष और आगे जारी रखा ,
कपिल फेक्ट्स ::---
1. ये ' झलक दिखला जा ' शो को भी होस्ट कर चुके हैं .
2. एक शो उस्तादों के उस्ताद भी इन्होंने किया .
3. Sony Television पर इन्होंने कॉमेडी सर्कस शो किया और उसके भी कई सीजन के विनर रहे .
4. वर्ष 2004 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने ही Production House K9 के बैनर के नीचे " Comedy Nights With Kapil " शो शुरू किया , जिसने अपने आप ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले ।
क्योंकि ये कपिल का ऐसा शो था जिसने उन्हें अपनी साख और पैर टीवी इंडस्ट्रीज में और मजबूती से जमाने का मौका दिया ।
5. इन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत " किस - किस को प्यार करूँ " नाम की फ़िल्म से शुरू की , जिसने काफी अच्छा कलेक्शन किया ।
6. इन्हें 2014 के ही लोकसभा चुनावों में दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया था ।
7. वर्तमान में ये सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस " फेमिली टाइम विद कपिल " कर रहे हैं ।
"कपिल को फोर्ब्स इंडिया पत्रिका ने कई बार शीर्ष 100 की सूची में शामिल किया है "
सैलरी ( Salary Of Kapil Sharma ) ::---
कपिल शर्मा ने एक शो में खुद ये खुलासा किया है कि उन्हें उनकी पहली पेमेंट 1500 ₹ मिली थी , जो कि उनके स्ट्रगल टाइम की बात है ।
जब कपिल " द कपिल शर्मा शो " को करने लगे तब उन्हें 60 से 70 लाख के बीच प्रति एपिसोड रुपये मिलते थे ,
पर जब वे 1 साल टीवी से दूर रहे और उनका जो बुरा वक्त चल रहा था , उसको भी लेकर कई अटकलें उनकी पेमेंट को लेकर लगाई जा रही है ।
वैसे इस बार के उनके शो के प्रोड्यूसर स्वंय सलमान खान हैं , तो हम किसी भी बात को लेकर अपना मत ऐसे ही नहीं दे सकते हैं ।
क्योकिं हमें भी एक जिम्मेदार वेबसाइट चलानी है , सूत्रों से पता चला है कि शो की कास्ट ने जो भी सेलेरी डिमांड की थी वो उन्हें दे दी गई है ।
![]() |
कॉमेडियन कपिल शर्मा की जीवनी का सच |
कपिल का बुरा वक्त
( Bad Time Of Kapil Sharma ) ::----
दोस्तों हर कोई व्यक्ति बिना संघर्ष के बड़े मुकाम पर नहीं पहुँचता है , परन्तु कपिल की गोल्डन सफलता के पीछे कुछ ऐसा भी था जो नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है ,
जैसे कपिल व उनके साथी रहे सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा , और ये कोई उनका पर्सनल झगड़ा नही रहा था , क्योंकि दोनों की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है , और उससे काफी गलत मेसेज पास हुआ था ।
जब 1 साल तक कपिल टीवी पर कमबैक नहीं हुए थे तब वे काफी डिप्रेशन में चले गए थे , तो लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी ,
देखिये दोस्तो किसी के लिये बोलना ठीक है पर गलत बोलना ठीक नहीं , क्योंकि वक़्त किसी का भी बुरा आ सकता है ,
और अब जब कपिल शर्मा ने वापिस कमबैक किया तो उन सभी के मुँह पर ताले लग गए जिनकी चोंच बहुत ज्यादा चल रही थी ।
खैर मैं किसी को हर्ट नहीं कर रहा भाइयों गलत मत लेना ।
शादी / विवाह ::--- कपिल शर्मा ने अपने Theatre के
समय से ही अपने Love यानी गिन्नी चतरथ से 12 दिसबंर 2018 में शादी कर ली ।
तो फ्रेंड्स आपको Comedy King Kapil Sharma के जीवन व उनकी सफलता के बारे में जानकर कैसा लगा हमे Comment में जरूर बताएं ,
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment